दोस्त का नाम बताकर शिक्षक से एक लाख ठगे
गोंठा निवासी शिक्षक जयकृष्ण राय साइबर ठगी के शिकार हो गए और एक लाख रुपये मोबाइल से भेज दिए। बाद में बैलेंस चेक करने पर ठगी का पता चला। उन्होंने साइबर थाना में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।...
दोहरीघाट। थानान्तर्गत गोंठा निवासी जयकृष्ण राय पेशे से शिक्षक साइबर ठगी के शिकार हो गए, जो उनके झांसे में फंसकर एक लाख रुपये मोबाइल से भेज दिये। बाद में जब बैलेंस चेक किये तो उनके होश उड़ गये। ठगी का शिकार हुए शिक्षक ने साइबर थाना में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। शिक्षक जयकृष्ण राय ने बताया कि बीते बुधवार को सुबह हमारी मोबाइल पर फोन आया कि मास्टर साहब आपके मित्र मिश्रा जी की तबियत बहुत खराब है। हास्पिटल में भर्ती हैं। मैं उनके खाते में डेढ़ लाख रूपये भेज रहा हूं, जा नहीं रहा है। आपके खाते में मैं डेढ़ लाख रूपया भेज रहा हूं। आप उनको अभी एक लाख रुपये अपने खाते से भेज दीजिए और बाद में भेज दीजिएगा। हमारी मोबाईल पर तीन किस्तों में डेढ़ लाख रूपये का टैक्स मैसेज भेज दिया। मैसेज देखकर मैं उसके झांसे में आ गया तथा अपनी मोबाइल से उसके बताये हुए खाता नम्बर पर एक लाख रूपये फोन पे कर दिया। बाद में जब मैं अपना बैंक खाते का बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उसका पैसा हमारे खाते में आया ही नहीं है। तब मैं समझ गया कि हमारे साथ धोखाधड़ी हो गयी है तथा साइबर थाना मऊ में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। इधर पुलिस भी जांच में जुट गयी है। थानाध्यक्ष संजय सरोज ने बताया कि साईबर ठगी के शिकार शिक्षक का मुकदमा पंजीकृत कर साइबर ठगों के धरपकड़ के लिये अभियान चलाया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।