Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊTazia Procession Held with Tight Security in Kopaganj on Chehlum

कड़ी सुरक्षा के बीच निकला अलम और ताज़िये का जुलूस

चेहलुम के मौक़े पर सोमवार को कोपागंज में कड़ी सुरक्षा के बीच अलम और ताज़िये का जुलूस निकला। मौलाना नफीसुला हसन साहब की तक़रीर से शुरू हुए जुलूस में इमाम हुसैन और जनाब-ए ज़ैनब की मजलूमी को बयान किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 26 Aug 2024 11:08 PM
share Share

पूराघाट। चेहलुम के मौक़े पर सोमवार को कोपागंज में कड़ी सुरक्षा के बीच अलम और ताज़िये का जुलूस निकला। इस दौरान पूरा इलाका या हुसैन मज़लूम हुसैन की सदा से गूंज उठा। इस जुलूस का आगाज़ चौक नम्बर एक फुलेलपुरा मौलाना नफीसुला हसन साहब की दिल सोज़ तक़रीर से हुआ। उन्होंने इमाम हुसैन अस की बहन जनाब-ए ज़ैनब स.अ. की मजलूमी बयान किया। कहा आज पूरे विश्व में इमाम हुसैन का चालीसा मनाया जा रहा है। हर धर्म का व्यक्ती अपनी तरफ से इन्हें श्रद्धांजलि पेश करता है। उसके बाद ताजिया नम्बर एक की अंजुमन हाय मातमी ने नौहा मातम कर अपने ज़माने के इमाम की ख़िदमत में आंसुओं का यह जुलूस अपने परम्परागत रास्तों से चमन रोड होता हुआ मच्छर घट्टे पहुंचा। सभी अंजुमनों ने अपने मखसूस अंदाज़ मे नौहा और मातम किया। उसके बाद यह जुलूस हनुमान चौक होता हुआ मौलाना हसन रज़ा इमाम जुमा, अशफाक हसनैन कर्रार अली, आदि ताजियादारों की निगरानी में अपने क़दीमी रास्तों से गंजे शहीदा पुराने कोपा कर्बला में शाम को प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में दफ्न हुआ। मौके पर मौलाना हसन रज़ा, शरीफुल हसन, अम्बर हुसैन, असद रज़ा, हाजी सकलैन, सकलैन हैदर, डॉ. सलमान, कर्रार अली, बाक़र रज़ा शिबू, जर्रार अली, कायम मेंहदी, जमील असग़र गुड्डू के अलावा अत्यधिक तादाद में छोटे-छोटे बच्चे भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें