प्रभारी सीएमएस ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
मऊ, संवाददाता। जिला संयुक्त चिकित्सालय का प्रभारी सीएमएस ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया।
मऊ, संवाददाता। जिला संयुक्त चिकित्सालय का प्रभारी सीएमएस ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ओपीडी, दवा भंडार केन्द्र और अग्नि शमन की व्यवस्थाओं का गहनता के साथ जायजा लिया। साथ ही साथ ठंड को देखते हुए भर्ती दो दर्जन से अधिक मरीजों को कंबल प्रदान करते हुए बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को पर्याप्त चिकित्सकीय इंतजाम का निर्देश दिया। चेताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नगर क्षेत्र के नरई बांध स्थित सौ बेड के जिला चिकित्सालय का प्रभारी सीएमएस डॉ. सीपी आर्या ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रभारी सीएमएस ने ओपीडी कक्ष पहुंचकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान अलग-अलग वार्डों में भर्ती दो दर्जन से अधिक मरीजों को ठंड से बचाव को लेकर कंबल प्रदान किया। वहीं दवा भंडार केन्द्र पर पहुंचकर उपलब्ध दवाओं की स्थिति का जायजा लिया। कुछ दवाएं और इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने पर तत्काल पर्याप्त दवाओं और इंजेक्शन को उपलब्ध कराने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को जारी किया। उधर प्रभारी सीएमएस ने जिला अस्पताल में स्थापित अग्नि शमन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जिला अस्पताल में स्थापित अग्नि शमन यंत्र दुरुस्त पाए गए। ओपीडी में ठंड के मौसम में मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए विशेष चिकित्सकीय इंतजाम करने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।