ललित कला अकादमी के चेयरमैन मनोनित हुए प्रो.सुनील
कोपागंज के निवासी प्रो. सुनील कुमार विश्वकर्मा को ललित कला अकादमी का चेयरमैन मनोनीत किया गया है। वह महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में कला के प्रोफेसर हैं और कई पुरस्कारों से सम्मानित हैं। उनके नाम पर...
पूराघाट, हिंदुस्तान संवाद। कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र के हूँसापूरा निवासी और महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में कला के प्रोफेसर सुनील कुमार विश्वकर्मा को ललित कला अकादमी का चेयरमैन मनोनीत किया गया है। कोपागंज के मोहल्ला हुंसापूरा निवासी स्व.सीताराम विश्वकर्मा के पुत्र प्रो.डॉ.सुनील कुमार विश्वकर्मा महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के ललित कला विभाग में अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा वर्तमान में राष्ट्रीय चित्रकला संयोजक, संस्कार भारती, सदस्य दिल्ली ललित कला एकेडमी के पद पर भी हैं। डा.सुनील विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में राज्य एकेडमी पुरस्कार 2013, राष्ट्रीय एकेडमी पुरस्कार 2016 व अंतर्राष्ट्रीय चित्रकला पुरस्कार 2018 भी रहा है। नगर कोपागंज क्षेत्र के ओमप्रकाश गुप्त, संजय तिवारी, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, राकेश जायसवाल, अमित त्रिपाठी, देवेंद्र त्रिपाठी, गिरीशचंद मिश्रा, सीताराम कश्यप, अवधेश मिश्रा, राजीव दीक्षित, राजन गुप्ता, डा.सुनील गुप्ता, तेजप्रताप मिश्र, शिवम् कुमार गुप्ता, मुन्नू वर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा, मनोज बरनवाल, चंद्रमणि पाण्डेय, पवन गुप्ता आदि लोगों ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।