Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSuccessful Completion of Ram Leela and Fair in Bishunpur Kuranga Ram Defeats Ravan

रावण वध के साथ ही बिशुनपुरा मेला संपन्न

Mau News - बिशुनपुरा कुरंगा में रामलीला का आयोजन रविवार को राम-रावण युद्ध के साथ सम्पन्न हुआ। मेले में लोग जय श्रीराम के जयघोष करते रहे। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया और खिलौने खरीदे, जबकि बड़े और महिलाएं विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 20 Oct 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on

दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बिशुनपुरा कुरंगा में चल रही रामलीला रविवार को राम रावण युद्ध के साथ मेला सकुशल सम्पन्न हो गया। राम ने रावण को जैसे ही तीर मारा वह जमीन पर आ गिर गया। इस दौरान पूरा मेला परिसर जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। मेले में बच्चों और युवाओं ने झूले का खूब लुफ्त उठाया। क्षेत्र के विशुनपुरा कुरंगा में वर्षो से दशहरा बाद रामलीला व मेला का आयोजन किया जाता है। रामलीला के अंतिम दिन राम-रावण का युद्ध व मेला देखने के लिए आसपास के गांवों समेत दूर-दूर से लोग आते है। रविवार को लगे मेले में विभिन्न खाद्य पदार्थों सहित बच्चों के लिए झूला, खिलौने आदि की दुकाने सजी हुई थी। मेले में बूढ़े, नौजवानों, महिलाओं तथा बच्चों ने खूब खरीदारी तथा मस्ती की ।छोटे बच्चे खुशी से उछलते नजर आए। बच्चों ने झूले का खूब लुफ्त उठाते हुए चश्मा, हेलीकॉप्टर, बंदूक सहित आदि खिलौनों की खूब खरीदारी की। वहीं बड़े, बूढ़े तथा महिलाओं ने मेले फुल्की, चाट, जलेबी आदि का भरपूर आनन्द लिया। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रामलीला समिति के सदस्य जगह-जगज पर मुस्तैद नजर आए तो पुलिस विभाग चक्रमण करती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें