Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊSuccessful Celebration of Navratri and Dussehra in Chiraiyakot Police Acknowledged

कमेटी ने एसओ और अपराध निरीक्षक को किया सम्मानित

चिरैयाकोट में शारदीय नवरात्र, दशहरा, रामलीला मंचन, मेला और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुए। क्षेत्राधिकारी डा.अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष सहयोग दिया। रामलीला समिति ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 20 Oct 2024 11:05 PM
share Share

चिरैयाकोट। शारदीय नवरात्र, दशहरा का पर्व, रामलीला मंचन, मेला तथा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम सकुशल, शांतिपूर्वक व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना डा.अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए नगर की रामलीला समिति ने रविवार को आभार प्रकट करते हुए प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव व अपराध निरीक्षक महेंद्र यादव को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। साथ ही पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन को बधाई दी। इस दौरान रामलीला कमेटी के रामजी पाण्डेय, प्रेमचंद मौर्य तथा सुभाषचन्द्र जायसवाल ने अंगवस्त्रम दिया। वही अशोक कुमार ' अश्क चिरैयाकोटी ', भूपेन्द्र मौर्य तथा राजकुमार मौर्य ने मां दुर्गा का चित्र एवं रामकुमार जायसवाल व मनोज ने श्री दुर्गा सप्तशती की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सोनू जायसवाल ,गनेश मद्धेशिया, सत्यनरायन चौरसिया, संदीप वर्मा, आशुतोष पाण्डेय, सिद्धनाथ मद्धेशिया, मोहित मद्धेशिया आदि रामलीला समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें