Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊStudents Shine at Block Level Sports Competition in Amarsepura School

खेलकूद में विद्यालय अमरसेपुर के छात्रों ने मारी बाजी

चिरैयाकोट में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय अमरसेपुर के छात्रों ने खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, और अन्य खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय ने विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 22 Nov 2024 11:57 PM
share Share

चिरैयाकोट। दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय अमरसेपुर के छात्र-छात्राओं ने खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, लंबी कूद, एकांकी आदि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत का परचम लहरा दिया। जिससे गदगद शिक्षकों ने शुक्रवार को विद्यालय परिसर में शुक्रवार को स्वागत समारोह का आयोजन कर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कम्पोजिट विद्यालय अमरसेपुर शिक्षा क्षेत्र रानीपुर के छात्र-छात्राओं ने रानीपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय काझा द्वितीय के प्रांगण में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें कम्पोजिट विद्यालय अमरसेपुर के बच्चों का दबदबा रहा। खेल के दौरान बैडमिंटन डबल्स और सिंगल्स में बालक संवर्ग दोनों में आदित्य कुमार राव और आर्यन यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर के दौड़ में संध्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय की गरिमा को बढ़ाया है। जबकि एकांकी में प्राथमिक बालिका संवर्ग की प्रतिभावान छात्रा आस्था मौर्य, अंशिका चौहान, रुचि यादव, स्नेहा यादव, श्वेता यादव, चाँदनी मौर्य, श्रेया यादव, ऋचा मौर्य ने प्रथम स्थान और एकांकी में उच्च प्राथमिक बालिका संवर्ग में सुप्रिया, तनु, पायल, स्नेहा, सृष्टि, संध्या, अंकिता, ब्यूटी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जीत का परचम लहराया। स्कूल पहुंचने पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विजेताओं को फूल माला पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पद्मा देवी, सहायक अध्यापक सुनील कुमार राव,सुशीला यादव, शचिन्द्र नाथ श्रीवास्तव, शिक्षा मित्र प्रतिभा, अनीता यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें