Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊStudents giving a message to prevent infection by making paintings

पेंटिंग बनाकर संक्रमण से बचाव का संदेश दे रहे छात्र

कोपागंज। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार की सख्ती के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 27 April 2021 06:10 PM
share Share

बैठक

कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा

डीएम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक

भागलपुर,वरीय संवाददाता

कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैंसी मैच को रद्द कर दिया गया है। झंडोत्तोलन समारोह में भी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

मंगलवार को डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इस बार झांकी नहीं निकाली जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को डीएम आवासीय कार्यालय में सुबह आठ बजे, नौ बजे मुख्य समारोह स्थल सैंडिस कंपाउण्ड में, 9.35 बजे आयुक्त कार्यालय, 9.45 बजे डीआईजी कार्यालय, 10 बजे समाहरणालय, 10.10 बजे अनुमंडल कार्यालय सदर, 10.20 बजे जिला परिषद, 10.25 बजे एसएसपी कार्यालय, 10.30 बजे नगर निगम, 10.45 बजे होमगार्ड कार्यालय, 10.55 बजे पुलिस लाइन और 11 बजे महादलित टोला में झंडोत्तोलन किया जाएगा। सैंडिस कंपाउण्ड में झंडोत्तोलन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी भी नहीं होगी। बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया। इस मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, एडीएम राजेश झा राजा, सिटी एसपी एस के सरोज, नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें