मशीन खराब होने से आधारकार्ड का नहीं हो रहा संशोधन
मुहम्मदाबाद गोहना में छात्र-छात्राओं को आधारकार्ड संशोधन एवं अपडेट करने में काफी परेशानी हो रही है। तीन स्थानों पर आधारकार्ड बनाने की प्रक्रिया बंद है। मशीन खराब होने के कारण कई छात्रों को लंबा इंतजार...
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 9 Nov 2024 02:13 PM
Share
मुहम्मदाबाद गोहना(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। एक हफ्ते पूर्व से आधारकार्ड संशोधन एवं अपडेट करने को लेकर छात्र-छात्राएं काफी परेशान है। कस्बे में स्थित तीन स्थानों पर आधारकार्ड संशोधन एवं अपडेट किया जा रहा है, लेकिन मशीन खराब होने के कारण लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया एवं डाकघर बस स्टेशन पर आधार कार्ड तो बनते थे, लेकिन इधर एक हफ्ते से इन तीनों स्थानों पर पूरी तरह से बंद हो गए हैं। बुधवार को विभिन्न गांव से आए छात्र-छात्राएं यहां पहुंचे और काफी परेशान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।