अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रही कड़ी चौकसी
जिले में सकुशल व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिलाधिकारी अमित सिंह बसंल व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले स्वयं सुरक्षा की कमान संभाले दिखाई...
मऊ । निज संवाददाता
जिले में सकुशल व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिलाधिकारी अमित सिंह बसंल व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले स्वयं सुरक्षा की कमान संभाले दिखाई दिया। सुरक्षा के मद्देनजर चिन्हित 367 संवेदनशील मतदान केन्द्रों, 297 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों तथा 164 अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा कर्मियों के साथ अधिकारियों की पैनी नजर रही। पल-पल की गतिविधि पर उच्चाधिकारी भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस लिया था। इस दौरान अति संवेदनशील व प्लस मतदान केंद्रों पर सब इंस्पेक्टर के अलावा अतिरिक्त फोर्स की तैनाती किया गया था। इसके अलावा अन्य संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अफसरों द्वारा भ्रमण करके पल-पल की गतिविधि पर पैनी नजर रखे रहे। साथ ही साथ सामान्य बूथों पर सिपाही व होमगार्डों की तैनाती किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि जनपद में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 828 थी। इसमें संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 367, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 297 तथा अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की संख्या 164 थी। इसमें बड़रांव ब्लाक में कुल मतदान केंद्र 91 थे। यहां संवेदनशील मतदान केंद्र 51, अति संवेदनशील मतदान केंद्र 23 व अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की संख्या 17 था। वहीं घोसी में मतदान केंद्रों की संख्या 90 था। यहां 56 संवेदनशील, 23 अति संवेदनशील, 11 प्लस मतदान केंद्र था। रतनपुरा में 79 मतदान केंद्र थे। यहां संवेदनशील 27, अति संवेदनशील 38, प्लस 14 थे। दोहरीघाट में 104 मतदान केंद्र थे। यहां 48 संवेदनशील, 29 अति संवेदनशील व 27 प्लस थे। फतहपुर मंडाव में 110 मतदान केंद्र थे। यहां 44 संवेदनशील, 39 अति संवेदनशील तथा 27 प्लस थे। रानीपुर ब्लाक में कुल 102 मतदान केंद्र बनाए गए थे। यहां संवेदनशील 26, अति संवेदनशील 62, प्लस 14 थे। कोपागंज में 90 मतदान केंद्र थे। यहां संवेदनशील 50, अति संवेदनशील 26 व 14 प्लस के रुप में चिन्हित था। मुहम्मदाबाद गोहना में कुल 98 मतदान केंद्र थे। यहां संवेदनशील 39 व अति संवेदनशील 34 व अति संवेदनशील 25 मतदान केंद्र थे। वहीं परदहां ब्लाक में कुल 64 मतदान केंद्र थे। यहां संवेदनशील मतदान केंद्र 26, अति संवेदनशील 23 व 15 प्लस मतदान केंद्र थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।