Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsStrict Monitoring of Madrasa Secondary Exams in Mau 617 Students Absent

मुंशी-मौलवी की परीक्षा में 617 रहे अनुपस्थित

Mau News - मऊ में मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की परीक्षा नौ केंद्रों पर कड़ी निगरानी में हुई। पंजीकृत 2633 में से 2016 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 617 ने परीक्षा छोड़ी। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 22 Feb 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
मुंशी-मौलवी की परीक्षा में 617 रहे अनुपस्थित

मऊ। मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की परीक्षा जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर भी कड़े निगरानी में कराई जा रही है। शुक्रवार को सुबह के पाली में ही सेकेंडरी और सीनियर (मुंशी-मौलवी) की परीक्षा हुई। पंजीकृत 2633 में 2016 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि सख्ती के चलते पहले दिन 617 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी साहित्य निकष सिंह समेत उड़न दस्ते ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। जिले के नौ केन्द्रों पर शुक्रवार को सुबह परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सेकेंड्री और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल 2633 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें कुल 2016 ने परीक्षा दी, जबकि 617 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली के दौरान सचल दस्ते ने भ्रमण करके जायजा लेते रहे। वहीं मदरसों की वेबकास्टिंग से हर पल की गतिविधि पर नजर रखी गई। मुख्य द्वार पर विधिवत चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा कक्ष के अंदर भी परीक्षार्थियों को किसी तरह की ढील नहीं दी गई। इस दौरान केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के अलावा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट जमे रहे। वहीं, परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गठित सचल दस्ते, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का चक्रमण करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें