पशु आश्रय स्थल की बाड़ क्षतिग्रस्त, बढ़ी दिक्कत
घोसी के मझवारा क्षेत्र के रईसा में आवारा पशुओं के लिए बने पशु आश्रय स्थल की बाड़ जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे निराश्रित पशु किसानों के खेतों में घुसकर फसलें नष्ट कर रहे हैं। किसानों ने...
घोसी। कोपागंज अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के रईसा में आवारा पशुओं के लिये बनाये गये पशु आश्रय स्थल की तार से बैरिकेड की गई बाड़ जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस कारण आश्रय स्थल के निराश्रित पशु किसानों के खेतों में घुसकर उनकी फसलों को नष्ट कर रहे हैं। जिससे किसानों में काफी आक्रोश बना हुआ है। 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने निराश्रित पशुओं के पालन के लिए पशु आश्रय स्थल बनाने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में कोपागंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रईसा में पशु आश्रय स्थल का निर्माण हुआ। लेकिन वर्तमान समय में पशुओं को रोकने के लिये इसके चारों तरफ लगाई गई कंटीले तारों की बाड़ क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस कारण गौशाला से निकलकर पशु किसानों के खेतों में चले जा रहे हैं और फसलों को नष्ट कर दे रहे हैं। रईसा गांव निवासी किसान कृष्ण मुरारी राय, रमेश राय, इकबाल अहमद, रामकेवल हरिजन, छोटेलाल, जगदीश राय, रामसूरत आदि ने बताया कि रईसा स्थित गौशाला की बाड टूट जाने के कारण पशु आराम से निकलकर खेतों में पहुंच रहे हैं। साथ ही फसलों को नष्ट कर दे रहे हैं। इस बाबत जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार अवगत कराने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।