Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊState-Level Senior Table Tennis Competition from September 26-28 in Aligarh

26 से 28 सितम्बर तक टेबल टेनिस का होगा आयोजन

मऊ। खेल निदेशालय लखनऊ के तहत पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 26 से 28 सितम्बर तक सीनियर महिला और पुरुष टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मऊ जिले का चयन 20 सितम्बर को जिला खेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 19 Sep 2024 08:55 AM
share Share

मऊ। जिला क्रीड़ाधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वावधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला व पुरुष टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 28 सितम्बर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय अलीगढ़ में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सीनियर महिला व पुरूष टेबल-टेनिस प्रतियोगिता के लिए मऊ जिले का जनपदीय चयन और ट्रायल 20 सितम्बर को प्रात: 10:00 बजे से जिला खेल कार्यालय डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोट्र्स स्टेडियम मऊ में चयन व ट्रायल से किया जाएगा। चयन व ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले सीनियर महिला और पुरुष टेबल-टेनिस खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। जिले के इच्छुक सीनियर महिला व पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी इस चयन व ट्रायल में भाग ले सकते हैं। जनपद स्तर पर चयनित सीनियर महिला व पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ियों का मंडलीय चयन और ट्रायल 24 सितम्बर को प्रात: 10:00 बजे से क्षेत्रीय खेल कार्यालय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में सम्पन्न कराया जाएगा। मंडल स्तर पर चयनित सीनियर महिला व पुरुष टेबल-टेनिस खिलाड़ी 26 से 28 सितम्बर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय अलीगढ़ में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला व पुरुष टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख