क्रीड़ा प्रतियोगिता : बच्चों ने बिखेरी कला की अनुपम छटा
Mau News - तहसील के कालिन्दीपुरम सुरहुरपुर स्थित सैक्रेड हार्ट स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधानसभा सदस्य व पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार...
तहसील के कालिन्दीपुरम सुरहुरपुर स्थित सैक्रेड हार्ट स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधानसभा सदस्य व पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीराम सोनकर द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि को बच्चों द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया। परेड में चारों हाउस की टीम के साथ ही साथ स्काउट व गाइड के कैडेट ने भी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समूह ड्रील में प्राइमरी क्लास के बच्चों ने अपनी कला की अनुपम छटा बिखेरी जिसे देख दर्शकों ने तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत नर्सरी कक्षा के बच्चों के रेस द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें बच्चें फरी, सेंटा क्लाज, रैबिट आदि के ड्रेस में दौड लगा रहे थे जो देखने में बहुत ही मनोहारी लग रहा था। इसके पश्चात् कबड्डी जूनियर एवं सीनियर, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, रिले रेस, बालीबाल, सैक रेस, फ्राग रेस, हर्डल रेस, शाट पूट, खो-खो, रस्साकशी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चे अपने-अपने हाउस को जिताने में दिनभर जोर आजमाइश करते रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल किरन कृष्ण ने कहा कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए विद्यालय एक मंच प्रदान करता है। प्रबंधक हरिकृष्ण बरनवाल ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश राघवन, अनुरा चेरियन, सुरेन्द्र यादव, दीपक गुप्ता, राजेश राही, अनूप, रमन राय, सत्य प्रकाश सिंह, दिवाकर पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह, फैसल अफजल, अरमान, रवि सिंह, फैसल अंसारी, डीपी सिंह, सहजादा शाहीद आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।