Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSpiritual Liberation Through Shrimad Bhagwat Katha Insights from Ganesh Maharaj

श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मिलती है मुक्ति : गणेश

Mau News - दोहरीघाट में श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा में गणेश महाराज ने बताया कि सच्चे मन से भागवत कथा का श्रवण करने से पापों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने जीवन में संयम और संस्कार की महत्ता पर जोर दिया और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 15 Jan 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on

दोहरीघाट। व्यक्ति कितना भी अधम क्यों न हो सच्चे मन से श्रीमद्भागवत महापुराण का श्रवण करने मात्र से पापों से मुक्ति मिल जाती है। भागवत कथा कलिकाल में मानव मात्र के लिए उस नौका के समान है जिस पर सवार हुए बिना भवसागर से पार पाना मुश्किल है। ये बातें दोहरीघाट क्षेत्र के फरसरा खुर्द में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में दूसरे दिन बुधवार को वृंदावन से पधारे गणेश महाराज ने अपने प्रवचन के दौरान कही। कथा को आगे बढ़ाते हुए गणेश महाराज ने कहा कि जीवन जीना अलग बात है, लेकिन मर्यादित रूप में संयमित जीवन जीने का अलग महत्व है। जिस प्रकार पुत्र का कर्तव्य माता पिता की सेवा करनी है, उसी प्रकार माता-पिता का भी कर्तव्य है पुत्र को संस्कारी बनाना। शिक्षा देना और संस्कारी बनाना अलग-अलग पहलू है। अगर कोई चाहे कि गलत तरीके से धन कमा कर जीवन में शांति प्राप्त करें तो यह कभी संभव नहीं है। जीवन में उचित तरीके से धन संपत्ति अर्जित करनी चाहिए। कर्म का फल मिलना निश्चित है इसलिए कर्म करते समय ध्यान देना चाहिए कि किसी के साथ कोई गलत कार्य न हो। अगर हम मंदिर में पूजा कर रहे हैं और ध्यान कहीं और है तो फिर मंदिर में पूजा करने का कोई औचित्य नहीं है। जीवन में स्वच्छता को आत्मसात करना, साफ-सफाई एक पूजा है। ईश्वर द्वारा जो मिला हुआ है, उसमें व्यक्ति को संतोष करना चाहिए। विलासिता पूर्ण जीवन जीना उचित नहीं है। वहीं, आगे कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने तथा पाठ करने से जीवन की बहुत सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। जिस प्रकार अगर भोजन करते हैं और कामना नहीं भी करते हैं कि भूख समाप्त हो जाए फिर भी भूख समाप्त हो जाती है। उसी प्रकार भागवत कथा का श्रवण और पाठ करते हैं तो कामना नहीं करने पर भी जीवन की सारी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं। इस दौरान सौरभ राय, गौरव राय, अजय पाण्डेय, रमेश राय, बनमाली उपाध्याय, बृंदाबन राय, प्रदीप कुमार राय, संदीप राय, रामज्ञा राय, देवेंद्र राय, शिवमूर्ति राय, प्रवीण राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें