महंत राजू दास की टिप्पणी पर सपाई आक्रोशित, सौंपा पत्रक
Mau News - घोसी में, अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी की। इसको लेकर सपाइयों में आक्रोश है। शुक्रवार को, सपाजनों ने कोतवाली पहुंचकर महंत की गिरफ्तारी...
घोसी। अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर सपाइयों में आक्रोश है। शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर कोतवाल को ज्ञापन सौंपा। पत्रक के माध्यम से महंत राजू दास पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। घोसी के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सपाजनों ने कोतवाली तक मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की भाषा बिल्कुल किसी संत की भाषा नहीं हो सकती। राजू दास ने पूर्व मुख्यमंत्री पर जो अभद्र टिप्पणी की है वो माफी के लायक नहीं है। सपाजनों ने कोतवाल को तहरीर देकर महंत राजू दास पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।