पूर्व प्रधान ने किया अलाव का प्रबंध
Mau News - दोहरीघाट के पूर्व ग्राम प्रधान रामाश्रय यादव ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाकर ठंड से राहत प्रदान की। उन्होंने अपनी निजी संसाधनों से लकड़ी गिरवाकर कई जगहों पर अलाव का प्रबंध किया, जिससे गांव के लोग...
दोहरीघाट (मऊ)। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा भैसाखरग के पूर्व ग्राम प्रधान और समाजसेवी रामाश्रय यादव ने गुरुवार को नईबाजार एवं भैसाखरग के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव का प्रबंध कराया। जलते अलाव को तापकर गांव के लोग समाजसेवी के कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं। पूर्व ग्राम प्रधान ने आंबेडकर चौक, प्राथमिक विद्यालय, दुर्गा मंदिर, सार्वजनिक स्थानों सहित आदि जगहों पर अपने निजी संसाधनों से लकड़ी गिरवाकर अलावा जलाया। इससे ठंड से ठिठुर रहे लोगों को काफी राहत महसूस हुई। ठंड मे राहत देने वाले इस कदम को गांव के बुजुर्गों ने काफी सराहा है। अलाव जलवाने पर अजय यादव, विक्की यादव, विशाल यादव, अमित कुमार, संजय मौर्य आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।