मनरेगा श्रमिकों को दूसरे कार्यों में हुनरमंद बनाएगी सरकार
Mau News - मऊ में मनरेगा श्रमिकों को हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। नौ ब्लॉकों से 210 श्रमिकों का चयन किया गया है, जिन्हें 24 अलग-अलग ट्रेड में कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पहल...
मऊ। काम के अभाव में दर-दर भटकने वाले मनरेगा श्रमिकों को भी अब हुनरमंद बनाने की तैयारी है। सरकार अब इनको दूसरे कार्यों में दक्ष बनाने जा रही है। इसके लिए प्रथम चरण में जनपद के नौ ब्लॉकों में 210 श्रमिकों का चयन किया गया है। इन्हें यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परदहां पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट उन्नति के तहत मनरेगा जब कार्डधारकों को दूसरे रोजगार से जोड़ा जा रहा है, ताकि मनरेगा श्रमिकों के आग में बढ़ोतरी होगी। मनरेगा जॉब कार्डधारकों को 24 ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद जॉब कार्डधारक को रोजगार के लिए मनरेगा पर ही आश्रित नहीं होना होगा। नगर के परदहां स्थित यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पर मनरेगा श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जा है, जिससे दूसरे रोजगार से जुड़कर कार्य करने में उन्हें सहूलियत मिलेगी। जनपद के नौ ब्लॉकों से 210 मनरेगा जॉब कार्डधारकों का चयन किया गया है। इसमें से 196 जॉब कार्डधारकों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है। यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए मनरेगा जॉबकार्ड को 90 दिनों तक मनरेगा के तहत कार्य करना अनिवार्य है। कौशल विकास केंद्र में अलग अलग 24 ट्रेड में जॉब कार्डधारक को 10 दिन से लेकर एक महीने तक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें खाद्य सामग्रियों के उत्पादन से लेकर सौंदर्य प्रसाधन के साथ ही कृषि उत्पदन के साथ इलेक्ट्रानिक उपकरणों के रिपेयर करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इन ट्रेडों में दिया जा रहा प्रशिक्षण
मऊ। मशरूम उत्पादन, डेयरी फार्मिंग एवं दी कम्पोस्ट, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, मोमबत्ती निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, पेपर कवर लिफाफा एवं फाइल बनाना, फास्ट फूड स्टाल, मसाला, सिलाई, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिक मोटर रिपेयर, हाउस कवरिंग, एसी रिपेयर, होम अम्लाएंस सर्विस, बाइक रिपेयर आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण दिया जा रहा
मनरेगा श्रमिकों को हुनरमंद बनाने के प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण अलग-अलग ट्रेडों का है। मनरेगा के तहत 90 दिन तका कार्य करने वाले जॉब कार्डधारकों को ही लाभ मिलेगा। अब इन्हें काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
- उपेंद्र पाठक, डीसी, मनरेगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।