छह साल की आमेरा ने रोजा रख मांगी दुआ
Mau News - घोसी की करीमुद्दीनपुर निवासी छह वर्षीय आमेरा आकिब ने रमजान के महीने में रोजा रखा और अमन, भाईचारे के लिए दुआ की। आमेरा के साथ वसी और सुजा ने भी पहली बार रोजा रखा। परिवार ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और...
घोसी। स्थानीय तहसील अन्तर्गत करीमुद्दीनपुर निवासिनी छह वर्षीय आमेरा आकिब ने रमजान के पाक महीने में रोजा रखकर अमन और भाईचारे की दुआ मांगी है। साथ ही सबकी सलामती और बरकत की दुआ की है।करीमुद्दीनपुर निवासी आकिब की छह वर्षीय बेटी आमेरा आकिब, बड़ागांव निमतल के फिरोज हैदर के बेटे वसी हैदर और उसी मोहल्ले के ही अली रजा के बेटे सुजा अली ने पहली बार रोजा रखा। इस मौके पर परिवारवालों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और इफ्तार का खास आयोजन किया। साथ ही देश में अमन, भाईचारे और शांति के लिए दुआएं भी मांगी गईं। परिजनों का कहना है कि रमजान सिर्फ इबादत का महीना ही नहीं बल्कि इंसानियत, मोहब्बत और भाईचारे को बढ़ाने का भी संदेश देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।