Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsShort Circuit Causes Fire in Ranipur Woman Escapes Property Worth 50k Lost

रिहायशी मड़ई में शार्टसर्किट से आग, गृहस्थी राख

Mau News - रानीपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में सोमवार रात शार्टसर्किट से आग लगी। अकेली महिला ने भागकर जान बचाई। ग्रामीणों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक 50 हजार रुपये का सामान जल गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 20 Aug 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

रानीपुर। थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में सोमवार की रात एक रिहायशी मड़ई में शार्टसर्किट से आग लग गई। घर में अकेली महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग बुझ पाती तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। शादीपुर गांव निवासी जय प्रकाश चंद पुत्र लालधर प्रसाद की रिहायशी मड़ई है, जिसमें परिवार सहित अनाज और सामान आदि और दूसरे में पशु रहते हैं। सोमवार की सुबह जयप्रकाश चंद और इनका पुत्र राखी बधवाने के लिए अपनी बहन के यहां गए थे। इस बीच घर में जयप्रकाश चंद की पत्नी अकेली थी। रात में शार्टशर्किट से रिहायशी मड़ई आग लग गयी। घटना की जानकारी होते ही महिला किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी। महिला का शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण इक्कठा हो गए और आग बुझाने में जुट गए। किसी तरह घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक मड़ई में रखा गृहस्थी का सारा सामान चावल, गेहूं, रजाई गदा, चारपाई, नगद दस हजार रुपये सहित करीब 50 हजार का सामान जलकर राख हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें