Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsShivratri Preparations Organized by Brahma Kumaris in Muhammadabad Gohana

बुराइयों को त्याग करके मनाएं शिवरात्रि : बीके तापोशी

Mau News - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना शाखा द्वारा शिवरात्रि की तैयारी के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। तहसीलदार आलोक रंजन ने आध्यात्मिक ज्ञान के महत्व पर बात की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 24 Feb 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
बुराइयों को त्याग करके मनाएं शिवरात्रि : बीके तापोशी

मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना शाखा के तत्वावधान में शेखपुरा प्रांगण में शिवरात्रि की तैयारी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिवरात्रि पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई। मुख्य अतिथि मुहम्मदाबाद गोहना के तहसीलदार आलोक रंजन को अंगवस्त्रम प्रदान करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार मुहम्मदाबाद गोहना आलोक रंजन ने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान से मनुष्य का जीवन खुशहाल होता है। संस्था की तरफ से बेहतरीन प्रयास भी किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था समाज में विकास को लेकर जन जागरुकता अभियान भी चला रही है, यह हम सभी के लिए काफी गौरव की बात है। क्षेत्रीय मुख्यालय सारनाथ से आईं प्रेरक वक्ता बीके तापोशी ने श्रेष्ठ जीवन अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि परमात्म अवतरण के यादगार पल शिवरात्रि के अवसर पर हम सभी अपने अंदर के विकारों और बुराइयों को समाप्त करके शिवरात्रि पर्व मनाना चाहिए। संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी बीके दीपेंद्र ने महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि परमात्म पथ पर चलकर अपने जन्मों की श्रेष्ठ भाग्य बनाने का है। शाखा प्रभारी राजयोगिनी बीके गोमा ने शिव परमात्मा के यथार्थ परिचय से लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में डॉ. सुमंत कुमार गुप्ता, स्कूल प्रबंधक हरिकृष्ण बरनवाल, प्रिंसिपल किरण कृष्ण बरनवाल, निरुपमा, बीके पूर्णिमा, रेखा, मंजू, पूजा, अरविंद गुप्ता, सुधीर, सेनजीत, अनिल, भागवत, प्रशांत, सरोज, गंगाधर, विपिन आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें