यूजीसी नेट की परीक्षा में शिवानंद राय को मिली सफलता
मऊ के रैनी गाँव के निवासी शिवानंद राय ने बिना कोचिंग के यूजीसी नेट परीक्षा में राजनीति शास्त्र में 95.5 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। उनकी सफलता पर पूरे गाँव में खुशी की लहर है। शिवानंद का सपना...
मऊ, संवाददाता। परदहां ब्लॉक के ग्राम सभा रैनी निवासी शिवानंद राय ने यूजीसी नेट परीक्षा में मास्टर विषय राजनीति शास्त्र में अद्वितीय सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के 95.5 पर्सेंटाइल अंक अर्जित किया है। शिवानंद ने परीक्षा परिणाम देर रात देखा, जिसके बाद उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने बताया कि उनका सपना असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का है। ग्राम प्रधान जंग बहादुर कुमार ने बताया कि यह सफलता न केवल शिवानंद के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का विषय है। उनके पिता लव प्रकाश राय ने बताया कि शिवानंद शुरू से पढ़ने में बहुत ही होनहार था। विद्यालय के प्रबंधक राहुल राय ने बताया कि हाई स्कूल और इंटर दधिबल इंटर कॉलेज रैनी से प्रथम स्थान से उत्तीर्ण किया।
गांव के ही अध्यापक ज्ञानेश राय ने बताया कि शिवानंद बेहद विनम्र और आज्ञाकारी है और उसकी सफलता उसके अनुशासन का ही परिणाम है। उनके इस प्रयासों से यह संदेश मिलता है कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उनकी इस सफलता पर झारखंडे राय, पवन उपाध्याय, निखिल राय, मनोज राय, आशीष राय, अंकित राय, सौरभ राय, सचिन राय, प्रिंस, रोहित, हिमांशु, मैंटो, आकाश सहित अन्य मित्र और रिश्तेदारों ने उन्हें फोन करके बधाई दी। सभी ने शिवानंद की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।