आंधी-बारिश में उड़े टिनशेड, पेड़ की टहनियां टूटीं
Mau News - मऊ जनपद में बुधवार देर रात आंधी और बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई पेड़ गिरने और बिजली पोल टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित रही। गुरुवार सुबह तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान रहे। मुर्गी फार्म...
मऊ। जनपद में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। बुधवार देर रात ग्रामीण अंचलों में आंधी और बारिश की वजह से कहीं टिनशेड उड़ गए, तो कहीं पेड़ और टहनियां टूट कर गिर गईं। वहीं, बिजली पोल टूटने से घंटों आपूर्ति बाधित रही। शहर में केवल तेज हवा चली, बारिश नहीं हुई। उधर, गुरुवार सुबह मौसम साफ होते ही तीखी धूप निकल आई। और दिन चढ़ने के साथ ही धूप का असर तेज होने से गर्मी से लोग परेशान हो उठे। इस दौरान अधिकतम तापमान में 1.70 और न्यूनतम तापमान 1.50 डिग्री सेल्सियस की ऊपर चढ़ गया। गुरुवार को भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अधिकतम तापमान 40.50 और न्यूनतम तापमान 28.80 डिग्री सेल्सियस रहा।
भीषण गर्मी और उमस से लोग पूरे दिन परेशान रहे। मौसम का मिजाज बुधवार शाम लगभग साढ़े नौ बजे से ही एकाएक बदलने लगा और आसमान में बादल छाने लगे, जो कुछ ही देर में काले बादल से ढक गया। लगभग साढ़े 11 बजे शहरी इलाकों सहित कोपागंज, रानीपुर पिपरिडीह, चिरैयाकोट, दोहरीघाट सहित अन्य जगहों पर अचानक तेज आंधी आई। थोड़ी ही देर बाद गरज-चमक के साथ बारिश भी होने लगी। लगभग डेढ़ घंटे तक तेज हवा संग बारिश होती रही। हालांकि, बारिश तेज नहीं थी, सिर्फ हवा तेज थी। आंधी से दर्जनों पेड़ गिर गए। पेड़ की चपेट में आकर विद्युत पोल समेत कई वाहन और कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं टिनशेड उड़कर क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान कहीं कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आंधी-बारिश से लाखों के सामान नुकसान का अनुमान है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहीं, जो सुबह बहाल सो सकी। उधर, गुरुवार सुबह मौसम साफ होते ही तीखी धूप निकल आई। तेज धूप के बीच लोगों का हाल-बेहाल हो गया था। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, वैसे-वैसे बाजारों और सड़कों पर लोगों की चहलकदमी कम होने लगी। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर 12 बजते ही लोगों का शरीर झुलसने लगा। लोग गर्मी से बचने के लिए तौलियों से मुंह बांधकर अपने घरों से बाहर निकलें। वहीं सड़क पर पैदल चल रहे राहगीर ठंडे पानी और छांव की तलाश में इधर-उधर दुबकते हुए दिखाई दिए। शाम ढलने के बाद गर्मी में कुछ हल्की राहत मिली। मुर्गी फार्म को हुआ भारी नुकसान रानीपुर। क्षेत्र के सुल्तानपुर-मिर्जाहाजीपुर मार्ग पर फतेहपुर के पास सहित भवनपुरा और कनकपुर में कई पेड़ और बिजली खंभे गिर गए, जिससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई। गुरुवार सुबह लाइनमैनों ने कड़ी मशक्कत कर सप्लाई बहाल किया। वहीं फतेहपुर में मुर्गी फार्म को भारी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित संजय सिंह बताया फार्म में एक हजार बच्चे थे, जो आंधी आने के कारण अफरा-तफरी में कुछ बच्चे मर गए हैं तो कुछ गायब हो गए। इसी तरफ ग्राम गोपालपुर रक्षाराय में फेकू यादव के मुर्गी फार्म को भी भारी नुकसान पहुंचा है। फेकू यादव और संजय सिंह ने बताया लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं नवपुरा में रामलखन मौर्य की दुकान का सामान, एसयूबी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पुत्र सूरज मौर्य के हाथों मे चोट लगने से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद ठीक है। सीमेंटेट शेड उड़कर क्षतिग्रस्त, भारी नुकसान चिरैयाकोट। क्षेत्र में बुधवार कि देर रात आई आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। क्षेत्र नासिरूद्दीनपुर में अजय कुमार पुत्र सिधारी के आवासीय मकान पर लगें सीमेंट का चादर उड़ कर चकनाचूर हो गया, जिससे मकान के अंदर रखा टीबी, पंखा, मोबाइल और गृहस्थी के सामान टूटफूट कर खराब हो गया। लगभग हजारों रुपये का सामान खराब हो गया है। इसी क्रम में ग्राम असलपुर में पेड़ गिरने से और बिजली पोल तार टूट गया। साथ ही अन्य स्थानों पर भी बिजली तार और पोल टूटने से क्षेत्र में दिनभर बिजली गुल रही। बिजली न रहने से लोग दिन में पड़ी भीषण गर्मी से परेशान हो उठे। वहीं, पेयजल के लिए भी भटकना पड़ गया। देर शाम को किसी तरह बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। तब जाकर लोगों को राहत मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।