जाम में आधे घंटे फंसी रही एंबुलेंस
Mau News - दोहरीघाट में जाम की समस्या लगातार बनी हुई है। भारी वाहनों की आवाजाही के कारण आजमगढ़ मार्ग पर जाम में एंबुलेंस और बारातियों की गाड़ियाँ फंस गईं। लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद एंबुलेंस को निकाला गया। जाम...

दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में जाम की समस्या हल नहीं हो पा रही है। रोक के बाद भी भारी वाहनों के आवागमन से प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रह रहीं है। मंगलवार को आजमगढ़ मार्ग पर लगे जाम के झाम में फंसे चालक गाड़ियों को निकालने के लिए जूझते नजर आए। वहीं जाम में एक एबुलेंस और बारात से वापस लौट रहे कई दूल्हे की गाड़ी भी फंस गई। चालक ने एंबुलेंस को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसे पर्याप्त जगह नहीं मिली। लगभग दो घंटे कड़ी मशक्कत कर किसी तरह एंबुलेंस जाम से बाहर निकली। गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज नही था।
प्रतिदिन पुलिस चौकी बूथ से आजमगढ़ मार्ग, मऊ मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती हैं। जाम के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पडता है। इसके साथ ही कस्बे के व्यापारी और कारोबारी भी जाम से दोहरी मार झेल रहे हैं। जाम के कारण व्यापार भी बूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। ग्राहक जाम से बचने के लिए कस्बे का रूख नहीं कर रहे। यही नहीं एक दुकान से दूसरी दुकान तक जाना भी दिक्कत पैदा कर रहा है। कस्बे के पंकज मध्देशिया, उज्ज्वल जायसवाल, भरत सोनकर, उदित, मोहित, नीरज सहित अन्य कहा कि भारी वाहनों को फोरलेन बाईपास मार्ग से निकलने की व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी भारी वाहन कस्बे में आ जा रहें है। अगर भारी वाहनों पर कड़ाई से रोक लग जाती तो जाम की समस्या समाप्त हो जाती। वहीं मंगलवार को भी आजमगढ़ मार्ग पर भीषण जाम लगा रहा। पुलिस बूथ से लेकर मुक्तिधाम मोड़ तक पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहीं। इस बीच एक एम्बुलेंस, बारातियों के वाहन सहित स्कूली वाहन जाम में फंसे है। भीषण गर्मी में स्कूली बच्चे परेशान हो उठे। लगभग आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत कर एम्बुलेंस और स्कूली वाहनों को किसी तरह जाम से बाहर निकाला गया। इस बीच कहीं भी पुलिस कर्मी नहीं दिखाई दिए। लोगों ने खुद ही किसी तरह जाम खुलवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।