सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल
Mau News - मऊ जिले में कड़ाके की सर्दी और कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिन में धूप से थोड़ी राहत मिली, लेकिन रात में तापमान गिरने और बर्फीली हवा ने लोगों को परेशान किया। हीटर-ब्लोअर की बिक्री बढ़ी...
मऊ। जिले में दो दिन से धूप निकलने के बाद भी सुबह शाम और रात में हो रही सर्दी ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है। रात में तापमान गिरने के साथ ही बर्फीली हवा लोगों के लिए अब आफत बन रही हैं। हालांकि, दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन शाम ढलते ही सर्दी का असर शुरू हो जाता है। शुक्रवार को दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली, लेकिन शाम ढलते ही मौसम फिर से सर्द हो गया। जिले में मौसम बार-बार करवट बदल रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर जिले में भी दिखने लगा है। रात में तापमान में गिर रहा है। गुरुवार रात में पारा सामान्य से करीब डेढ़ डिग्री नीचे रहा, जबकि बर्फीली हवा लोगों को गर्म रजाइयों में भी ठिठुराती रही। सर्दी से खुले आसमान में डेरा जमाए पशु पक्षी रात में खासे बेहाल रहे। शुक्रवार को आसमान में धुंध और सर्द हवा के साथ दिन शुरू हुआ। हालांकि, 10 बजे के बाद धूप निकलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली। वहीं, सर्दी बढ़ने से मार्निंग वॉक के लिए निकलने वालों की संख्या कम दिखी। धूप निकलने के बाद लोग घरों से बाहर धूप का आनंद लेते दिखे। दोपहर में भी धूप नीकलने के बाद भी सर्द हवा राहगीरों को सर्दी का अहसास कराती रही। शाम ढलते ही मौसम फिर से सर्द होने से चहल पहल कम हो गई, जिसके चलते शाम से ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं। वहीं सर्दी बढ़ने से देर रात तक खुलने वाली दुकाने भी आठ बजे तक दुकान बंद कर दे रहे हैं। किराना दुकानदार ने बताया कि सर्दी के चलते लोग दोपहर में या शाम के समय में ही खरीदारी कर रहे हैं, जिसके चलते रात आठ बजे के बाद ही बाजार में सन्नाटा हो जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी के वैज्ञानिक डॉ. विनय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री रहा। उन्होंने बताया कि अभी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। बदली और हल्के कोहरे के साथ सर्द हवा चलने की भी संभावना है, जिससे गलत बढ़ेगी।
सर्दी के साथ गलन भी बन रहा आफत
मऊ। भीषण ठंड के साथ कोहरा मुश्किलों को और बढ़ा रहा हैं। सुबह के वक्त कोहरा छा जाने से वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग जा रहा हैं। घर से दूर नौकरी करने वालों के लिए मुश्किल हो गया है। शाम के वक्त भी सर्द हवा के बीच धुंध छा जाने से दृश्यता कम हो जा रही हैं। पहाड़ों की बर्फबारी और पश्चिम हवा को कड़ाके की ठंड बरकरार है।
हीटर-ब्लोअर की बिक्री संग बढ़ी बिजली खपत
मऊ। बीते कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी में हीटर-ब्लोअर की बिक्री में काफी इजाफा देखा जा रहा हैं। कारोबारी मान रहे हैं कि बीते कई वर्षो से जमा स्टाक इस बार सर्दियों में खप जा रहा हैं। वहीं लोग इनका घरों में उपयोग भी खूब कर रहे हैं, जिसके कारण बिजली की खपत भी बढ़ी है।
ठंड में पशुओं की विशेष देखभाल की जरूरत
मऊ। ठंड में पशुओं को ठंडा चारा और दाना नहीं देना चाहिए, क्योंकि इससे पशुओं को ठंड लग जाती हैं। इनको ठंड से बचाव के लिए हरा चारा तीन मुख्य चारा के अनुपात में खिलाना चाहिए। पशुपालकों को ठंड के दिनों में अपने दुधारू पशुओं की विशेष देखभाल की जरूरत हैं। ये बातें राजकीय पशु चिकित्सालय दोहरीघाट के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. केके कमल ने शुक्रवार को पशुओं के इलाज के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को ठंड के मौसम में गाय, भैंस, बकरी के आवास प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। पशुशाला के दरवाजे और खिड़कियों पर बोरी लगाकर सुरक्षित रखें। जहां पशु आराम करते हैं वहां गीला न होने दें। झरोखा और खिड़कियां हर समय बंद रखें। पशुओं का शरीर टाट की बोरी या पुराने कम्बल से ढके रहें। ठंड में भैंस, गाय को गुड़ के साथ संतुलित आहार दें। ठंड के मौसम में सुबह नौ बजे के पहले व शाम पांच बजे के बाद घर से बाहर बिल्कुल न निकालें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।