क्रेन से टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल
Mau News - रानीपुर के भुसुवा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बाइक और क्रेन की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,...
रानीपुर। थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे भुसुवा गांव के समीप सर्विस लेन पर गुरुवार की सुबह बाइक और क्रेन की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने सीएचसी रानीपुर में भर्ती कराया। घटना के बाद क्रेन समेत चालक को थाने लाकर पुलिस कार्रवाई में जुटी रही। गाजीपुर जनपद के थाना दुल्लहपुर अंतर्गत ग्राम कटौली निवासी 30 वर्षीय दीपक चौहान और गाजीपुर जिले के ही नन्दगंज थाना क्षेत्र के बड़हड़ा निवासी 37 वर्षीय शिवनारायन चौहान बाइक से सर्विस लेन से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ जा रहे थे। अभी वे भुसुवा गांव के पास पहुंचे थे कि मुहम्मदाबाद की तरफ से आ रही क्रेन से टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घालय हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से घायलों को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्रथामिक उपचार के बाद दोनों घायलों को चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं क्रेन समेत चालक थाने लाकर पुलिस कार्रवाई में जुटी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।