Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSerious Accident Ballia Roadways Bus Collides with Azamgarh Bus Multiple Injuries

महाकुम्भ से लौट रही दो रोडवेज बसों की हुई टक्कर, आधा दर्जन से अधिक घायल

Mau News - मऊ में मुंशीपुरा ओवरब्रिज के पास प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बलिया डिपो की बस और आजमगढ़ जा रही बस की टक्कर हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 17 Feb 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ से लौट रही दो रोडवेज बसों की हुई टक्कर, आधा दर्जन से अधिक घायल

मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा ओवरब्रिज के पास प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बलिया डिपो की रोडवेज बस और आजमगढ़ जा रही अम्बेडकर नगर डिपो बस की आमने-सामने भिड़न्त हो गई। इसमें रोडवेज बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही साथ हादसे में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुंशीपुरा ओवरब्रिज के पास रविवार की देर शाम लगभग 11 बजे प्रयागराज इलाबाद से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस और मऊ से आजमगढ़ जा रही रोडवेज की अचानक भिड़न्त हो गई। इसमें आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है। घायलों में बलिया जिले के रहने वाले श्रद्धालु शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें