खुले आसमान के नीचे गेहूं के बोरों को देख जतायी नाराजगी
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के दस सर्वाधिक गेहूं क्रय केन्द्रों पर हुई खरीदारी की जांच के क्रम में शनिवार की शाम उप जिलाधिकारी सुरेन्द्र नाथ मिश्रा ने हाट शाखा केन्द्र चिरैयाकोट का निरीक्षण...
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के दस सर्वाधिक गेहूं क्रय केन्द्रों पर हुई खरीदारी की जांच के क्रम में शनिवार की शाम उप जिलाधिकारी सुरेन्द्र नाथ मिश्रा ने हाट शाखा केन्द्र चिरैयाकोट का निरीक्षण किया। इस दौरान बोरी में भरे गेंहू की माप तौल करते हुए अनाज की जांच की। जो सही पाया गया। परन्तु प्रागंण में खुले आसमान के नीचे रखी गेहूं भरे बोरों को देख काफी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अति शीघ्र क्रय किये गये अनाजों को एफसीआई. गोदामों में पहुंचाने का विपणन अधिकारी को कड़े निर्देश दिये। साथ ही छोटे काश्तकारों के अनाज खरीद को वरियता देने को कहा। मौके पर मौजूद क्रयदाता किसान सीता राम यादव से भी पूछताछ की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने साफ-सुथरा अनाज खरीदने एवं माप तौल सही रखने के साथ ही क्रयदाता किसान की भी पहचान करने व विक्रयदाता को 72 घण्टे के अन्दर उसकी आनाज का भुगतान मुहैया कराने का आदेश दिया तथा बिचौलियों के जरिये अनाज न खरिदने की हिदायत दी। किसानों से मोबाइल पर बात कर उसके नाम पता व भुगातान मिलने की जानकारी ली। जिले के टाप दस गेहूं क्रय केन्द्रों में उपरोक्त केन्द्र का दूसरा स्थान होना पाया गया। जहां अब तक लगभग 14126 टन गेहूं खरीद की जा चुकी है। अधिक खरीदारी का जवाब देते हुए विपणन अधिकारी रामभुन ने बताया कि गाजीपुर, आजमगढ़ और मऊ सहित तीन जनपदों के सीमा रेखा समीप हाट केन्द्र होने का लाभ मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।