Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊSDM Akhilesh Singh Yadav Leads Fuel Quality Inspection at Petrol Pumps in Madhuban

पेट्रोल पम्पों के मानकों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

मधुबन में एसडीएम अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में पेट्रोल पंपों पर मानकों की जांच की गई। पेट्रोल और डीजल के सैंपल लेकर लैब में भेजे गए। पंप संचालकों में हड़कंप मचा, क्योंकि घटतौली की शिकायतें मिली थीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 26 Oct 2024 12:15 AM
share Share

मधुबन। तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एसडीएम अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में पेट्रोल पंपों पर मानकों की जांच की गई। इस दौरान पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान डीजल और पेट्रोल का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा। साथ ही पेट्रोल पंप पर पेयजल और शौचालय की सुविधा सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। आमजन को पेट्रोलियम पदार्थों के क्रय में पारदर्शिता पूर्ण गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एसडीएम अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में आपूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार, तहसीलदार शैलेंद्र सिंह आदि ने तहसील क्षेत्र के मल्ल फिलिंग उफरौली, अनुराग किसान सेवा फिलिंग उफरौली, महर्षि नेवा फिलिंग स्टेशन कुण्डाशरीफरपुर और सिरताज आटो सर्विस स्टेशन मधुबन पर पहुंचकर मीटर रीडिंग, मूल्य, पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता सहित विभिन्न मानकों की सघनता से जाँच किया। साथ ही गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लेते हुए लैब को भेजा गया। प्रशासन के इस कार्रवाई से पेट्रोल पम्प संचालकों में हडकंप मचा रहा। इस संबंध में एसडीएम अखिलेश सिंह यादव ने कहा पेट्रोल पंप संचालकों के द्वारा घटतौली सहित विभिन्न शिकायतें मिल रहीं थीं। इसका संज्ञान लेते हुए जांच की गई है। सैम्पलिंग की जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें