Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊSaryu River Swells as 650 000 Cusecs Released from Nepal Dams Flood Alerts Issued

बेलौली के पास सैकड़ों एकड़ फसल बाढ़ में डूबी

दोहरीघाट में नेपाल के तीन बैराजों से 6.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी खतरा बिंदु से 30 सेमी ऊपर बह रही है, जिससे सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 16 Sep 2024 06:09 PM
share Share

दोहरीघाट। नेपाल के तीन बैराजों से छोड़े गए 6.50 लाख क्यूसेक पानी से सरयू नदी एक बार फिर उफान पर है। जलस्तर में लगातार वृद्धि से सोमवार को नदी चौथी बार खतरा बिंदु को पारकर 30 सेमी ऊपर बहने लगी है। ऐसे में नई बाजार से लेकर बेलौली तक सैकड़ों एकड़ में लगी फसल जलमग्न हो गई है। वहीं, बंधों की सुरक्षा को लेकर बाढ़खंड आजमगढ़ और सिंचाई विभाग मऊ अलर्ट पर हैं। वहीं, जलस्तर में उतार-चढ़ाव होने से तटवर्ती क्षेत्रों में कटान भी रफ्तार पकड़ रही है। उधर, बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे मैदानी इलाके के खेत खलिहानों और बगीचों में घुसना शुरू हो गया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। वहीं, जलस्तर बढ़ने से अब कस्बेवासियों और तटवर्ती गांवों के लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है। नदी के जलस्तर पर नजर डाले तो रविवार शाम चार बजे 69.90 मीटर था, जो सोमवार को 30 सेमी बढ़कर 70.20 मीटर हो गया। इस तरह नदी खतरा बिंदु से 30 सेमी ऊपर बह रही है। जलस्तर में वृद्धि होने से सरयू का पानी गौरीशंकर घाट और जानकी घाट की सीढ़ियों के ऊपर बहने लगा है और रामघाट पर हनुमान गढ़ी मंदिर तक पानी पहुंच गया है। वहीं, जलस्तर बढ़ने पर तटबंध के किनारे बसे गांवों में भी पानी घुसे की आशंका बढ़ गई है। इसे देखते हुए प्रशासन स्तर से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। बाढ़ का पानी महुला गढ़वल बांध, रामपुर धनौली रिंग बंधा, बेलौली रिंग बंधे के समीप पहुंच गया है और बंधों के नीचे किसानों की फसलें डूबने लगीं है। उधर, मुक्तिधाम पर स्थित भारत माता मंदिर के पास बने बोल्डर पर नदी की धारा तेज गति से टक्कर मार रही है।

तटवर्ती क्षेत्रों में नहीं रुक रही कटान

दोहरीघाट। सरयू नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के साथ ही तटवर्ती क्षेत्रों में कटान रफ्तार पकड़ती जा रही है। नईबाजार गांव के सरहरा पूरवे के सामने देवारा क्षेत्र में नदी खाली पड़ी जमीन को तेजी से काट रही है। इसी तरह परमहंस बाबा कुटी के सामने भी नदी तेजी से कटान करती हुई बंधे की तरफ बढ़ रही है, जिससे आजमगढ़-गोरखपुर राज्य मार्ग पर भी खतरा बढ़ गया है। बाढ़खंड आजमगढ़ के द्वारा अबतक कटान रोकने के लिए कोई कार्य न कराने से लोगों में भारी आक्रोश है।

रेगुलेटरों से हो रहा रिसाव, ग्रामीण चिंतित

दोहरीघाट। सरयू के जलस्तर में रहे निरंतर वृद्धि से बंधों पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, दबाव बढ़ने से बंधों पर लगे रेगुलेटरों से रिसाव होने से ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं। बीबीपुर बंधे पर बेलौली लक्षमण धाम मंदिर के पास लगे रेगुलेटर से तेजी से रिसाव हो रहा है, जिससे रेगुलेटर टूटने का भी खतरा बढ़ गया है। अगर बेलौली रेगुलेटर टूटा तो क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के चपेट में आ जाएंगे। वहीं महुला-गढ़वल, धनौली रिंग बांध, नवली बांध तथा बीबीपुर बेलौली बंधे पर सरयू की लहर टकरा रही है। हालांकि, बंधों की सुरक्षा बढ़ाते हुए सिंचाई विभाग रेनकट को भरने में तेजी से जुटा हुआ है। साथ ही धनौली रामपुर गांव से लेकर गौरीशंकर घाट तक सिंचाई विभाग के कर्मचारी दिन-रात निगरानी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें