Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSamajwadi Party Meeting Focuses on Organization Strengthening and Public Awareness in UP

सपा ने बैठक में पीडीए समाज की जागरूकता पर दिया जोर

Mau News - मऊ। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता को जागरूक करने पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने 2027 में समाजवादी पार्टी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 8 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
सपा ने बैठक में पीडीए समाज की जागरूकता पर दिया जोर

मऊ। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती के लिए पीडीए समाज के लोगों जागरूक करने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता बढ़ती हुई महंगाई, भ्रष्टाचार आदि से त्रस्त हो चुकी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं पदाधिकारी का कर्तव्य बनता है कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतारते हुए उनके सहयोग तथा उनके हित के लिए कार्य करें। 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश की जनता बनाने जा रही है। जिलाध्यक्ष ने भारत के तीनों सेनाध्यक्षों को पराक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।

बैठक में राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव प्रताप यादव मुन्ना, वरिष्ठ नेता अशोक गौतम, प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान, मिट्ठू राजभर, तैयब पालकी, जिला कोषाध्यक्ष रामधनी चौहान, महासचिव अब्दुल कुद्दूस अंसारी, अप्पू मौर्य, रामप्रकाश यादव बबलू, शाहनवाज आलम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें