सपा सदस्यों ने आगामी कार्यक्रमों की बनाई रणनीति
Mau News - मऊ में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 8 से 14 अप्रैल तक डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार ने...

मऊ। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सोमवार को जिला पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रम डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को एक सप्ताह तक मनाने का निर्णय लिया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक राजेंद्र कुमार ने प्रदेश सरकार की खामियों को गिनाते हुए आगामी चुनाव में उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती 8 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा। अंत में महिला सभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संगीता, नंदिनी, अनीता, रंजन और रानी तिवारी का स्वागत किया गया। बैठक में राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी हाजी इरफान, पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर, महासचिव कुददूश अंसारी, वरिष्ठ नेता अशोक कुमार गौतम, जिला कोषाध्यक्ष रामधनी चौहान, जिला उपाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष सीताराम कुशवाहा, वरिष्ठ नेता रामदुलारे राम, राम शब्द यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।