बढ़ रहा सरयू का जलस्तर, तटवासी सहमे
सरयू नदी का जलस्तर 24 घंटे में 40 सेमी बढ़ गया है, जिससे तटवर्ती किसानों में चिंता बढ़ गई है। जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग ने नदी की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी है। जलस्तर अब 69.10 मीटर है, जो खतरे के...
दोहरीघाट (मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी का जलस्तर घटने के बाद अब फिर से बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में 40 सेमी जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे तटवर्ती किसानों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी है। कस्बे के शाही मस्जिद से मुक्तिधाम तक लहरों का दबाव बढ़ता देख जिला प्रशासन समेत सिंचाई विभाग सर्तक हो गया है। नदी की पल-पल की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सिंचाई विभाग की ओर से तटबंधों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है सरयू नदी के जलस्तर पर नजर डालें तो शुक्रवार को 68.70 मीटर था। जबकि, शनिवार को नदी का जलस्तर बढ़कर 69.10 मीटर हो गया। नदी इस समय खतरे के बिंदु 69.90 मीटर से 80 सेमी नीचे है। जलस्तर में बढ़ाव से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की धड़कनें तेज हो गई है। नदी के रुख से नगर के ऐतिहासिक धरोहरों खासकर शाही मस्जिद, खाकी बाबा की कुटी, मुक्तिधाम, भारत माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, रामजानकी मंदिर, लोक निर्माण के डाक बंगले आदि पर खतरा मंडराने लगा है। नईबाजार के पास बन रहे फोरलेन पुल से नदी की धारा टकरा कर सीधे धनौली गांव के सामने आकर टकराने लगी है। इससे नदी तेजी से बैकरोलिंग कर रही है। वहीं, भारत माता मंदिर के पास नदी तेज धारा संग बैकरोलिंग कर रही है, इससे भारत माता मंदिर पर दबाव बढ़ गया है। हालांकि सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए कटानरोधी कार्यों से अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी सरयू नदी रौद्र रूप धारण कर विनाशलीला शुरू कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।