Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsResidents Protest Over Low-Hanging 440 Volt Wire in Fattanpura Kopaganj

फत्तनपुरा में लटक रहे तारों से हादसे का भय

Mau News - कोपागंज नगर पंचायत के मोहल्ला फत्तनपुरा में 440 वोल्ट का तार काफी नीचे लटकने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से तार को ऊपर करने की मांग की, लेकिन कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 29 Dec 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on
फत्तनपुरा में लटक रहे तारों से हादसे का भय

पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत के मोहल्ला फत्तनपुरा में 440 वोल्ट का तार काफी नीचे होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन मोहल्लेवासियों को किसी बड़े हादसे का भय बना रहता है। शिकायत के बाद भी तार को ऊपर नहीं किये जाने पर रविवार को उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नीचे लटक रहे तार को ऊपर करने की मांग किया। कोपागंज नगर पंचायत के मोहल्ला फत्तनपुरा में दलित और पिछड़ी जाति के लोग निवास करते हैं। बिजली विभाग की ओर से इस मोहल्ले में बिजली सप्लाई के लिए 440 वोल्ट के तार लगाए गए हैं, जो इस समय काफी नीचे लटक गए हैं। जिसके चलते आये दिन लोगों के बीच हादसे का भय बना रहता है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि इस तार के नीचे से जाने वाले ट्रैक्टर-ट्राली के साथ ही छोटी डीसीएम भी जान जोखिम में डालकर निकलते हैं। इस बाबत विभागीय अधिकारियों के यहां कई बार लटक रहे तारों को ऊपर करने की गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक तार को ऊपर करने का काम नहीं होने से हम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में संतोष राजभर, गिरीशचंद्र राजभर, भीम राजभर, रमेश राजभर, सुनील राजभर, अनिल राजभर आदि लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।