Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsResidents Protest Against Stagnant Drain Water in Kopaganj s Naya Pura

जलनिकासी की समस्या से परेशान नयापुरावासी

Mau News - कोपागंज के नयापुरा मुस्लिम बस्ती में नाली के अभाव के कारण रास्ते पर गंदा पानी जमा हो गया है। मोहल्लावासियों ने इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 200 घरों का नाली का पानी सड़कों पर बह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 14 Feb 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
जलनिकासी की समस्या से परेशान नयापुरावासी

पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत के नयापुरा मुस्लिम बस्ती में नाली के अभाव में रास्ते पर नली का गंदा पानी जमा हो रहा है। इससे परेशान होकर मोहल्लावासियों ने प्रदर्शन कर समाधान की मांग की है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि लगभग 200 घरों का नाली का पानी एवं बारिश का पानी किसी के जमीन में बहा करता था, लेकिन जबसे उन्होंने अपनी जमीन को बाउंड्री वॉल करा लिया है, तबसे नाली का पानी दो-तीन महीनों से रास्ते पर जमा हो रहा है। जिससे मोहल्ले से बाहर पानी निकासी बंद हो गया है। जबकि लोगों की शिकायत पर 20 दिन पहले नगर पंचायत अध्यक्ष मौके पर आकर समस्या से अवगत भी हुए थे। लेकिन अभी तक इसे लेकर किसी प्रकार की कार्रवाई शुरु नहीं की गई है। जिससे आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। आक्रोश जताने वालों में मोहम्मद दानिश, मोहम्मद असद, मोहम्मद मजहर, मोहम्मद रमजान, इकबाल अहमद, हिदायत तूल्ला, मुन्ना, सेराज, गुड्डू, अफजल, मौलवी वसीम, सफीक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।