बढ़ुवा गोदाम बाजार में मूलभूत सुविधाओं की कमी से दिक्कत
Mau News - मऊ के बढ़ुवा गोदाम बाजार के निवासियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़कें, अधूरे नाले और पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। गर्मी में शीतल पेयजल की कमी और बारिश के समय जल...

मऊ। नगर क्षेत्र के बढ़ुवा गोदाम बाजार के वाशिंदें मूलभूत सुविधाओं का दंश झेल रहे हैं। हालत ये है कि जर्जर सम्पर्क मार्ग और जलनिकासी के मुकम्मल इंतजाम नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जो नाले का निर्माण कराया गया है, वह आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। गर्मी के मौसम में शीतल पेयजल की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। समस्या के बाबत जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों को कई बार स्थानीय लोगों ने अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान अबतक नहीं हो सका है। स्थानीय नगर क्षेत्र स्थित बढुवा गोदाम बाजार में दो हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। बाजार क्षेत्र की घनी आबादी होने के बाद भी यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। स्थानीय बाजार निवासी रामप्रवेश, शिवाजी यादव, छोटक प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि घनी आबादी होने के बाद भी यहां पर सुविधाएं नहीं है। बढ़ुवा गोदाम बाजार में सर्विस लेन तो बनाया गया है, लेकिन सर्विसलेन भी अधूरा छोड़ दिया गया है। इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे बच्चों, बुजुर्गों को उठानी पड़ती है। बाजार में सबसे ज्यादा दिक्कत जलनिकासी को लेकर लोगों को उठानी पड़ रही है। हालत ये है कि पानी निकासी के लिए पचास प्रतिशत तो नाले का निर्माण कराया जा चुका है, लेकिन अभी पचास प्रतिशत नाले का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। अधूरा नाला होने से लोगों के घरों का पानी मजबूरन खुले स्थानों पर बह रहा है। खुले में घरों का पानी बहने के कारण एक तरफ गंदगी का अम्बार लग जाता है, वहीं दूसरी तरफ संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना था कि सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के मौसम में लोगों को उठानी पड़ती है। बारिश के मौसम लोगों का आवागमन जल जमाव के कारण प्रभावित हो जाता है। लोग काफी मुश्किल से आवागमन करते हैं। बाजार के अंदर के इलाकों में साफ-सफाई का काफी अभाव है। साथ ही साथ मच्छररोधी दवाओं का भी छिड़काव नहीं होता है। दिन ढलते ही मच्छरों का प्रकोप शुरु हो जाता है। मच्छररोधी दवा के छिड़काव को लेकर कई बार अवगत कराया, लेकिन फिर भी दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों समेत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, फिर भी समस्या जस की तस पड़ी हुई है।
बाजार में कहीं नहीं है पिंक शौचालय
मऊ। बढ़ुवा गोदाम बाजार के आसपास कहीं पर भी महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में बाजार आने वाली महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समस्या के बाबत कई बार विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन अब भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है।
गर्मी में शीतल पेयजल के नहीं हैं इंतजाम
मऊ। बाजार वासियों को गर्मी के मौसम में शीतल पेयजल को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ती है। क्षेत्र में लगे अधिकतर हैण्डपम्प भी खराब होने के कारण पानी नहीं उगल रहे हैं। इसलिए इस बार संभावित भीषण गर्मी को देखते हुए तत्काल प्रभाव से शीतल पेयजल का इंतजाम किया जाए, जिससे लोगों को गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना न करना पड़े।
सुझाव
1-बढ़ुवा गोदाम बाजार में अधूरे पड़े सर्विसलेन का जल्द कराया जाए पूरा।
2-प्रतिदिन मच्छररोधी दवाओं का क्षेत्र में किया जाए छिड़काव।
3-सामुदायिक शौचालय का जनहित में कराया जाए निर्माण।
4-महिलाओं के लिए विशेषतौर पर पिंक शौचालय का हो निर्माण
5-प्रतिदिन बाजार में मुकम्मल साफ-सफाई के साथ कूड़े उठाने का किया जाए इंतजाम।
शिकायतें
1-बढ़ुवा गोदाम बाजार में सर्विसलेन का निर्माण अधूरा छोड़े जाने से आवागमन में होती है परेशानी।
2-बाजार क्षेत्र में मच्छररोधी दवाओं का नहीं होता है छिड़काव।
3-बढ़ुवा गोदाम बाजार में सामुदायिक शौचालय का नहीं कराया गया है निर्माण।
4-बाजार क्षेत्र के घनी आबादी वाले क्षेत्र में पिंक शौचालय का नहीं कराया गया है निर्माण।
5-बाजार में प्रतिदिन मुकम्मल नहीं कराई जाती है साफ-सफाई।
बोले लोग
बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन साफ-सफाई कराया जाना आवश्यक है। साफ-सफाई के अभाव में सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगा रहता है कूड़े का ढेर।
-सूबेदार।
सर्विसलेन का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण आवागमन में नागरिकों को होती है काफी परेशानी। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक चालकों को उठानी पड़ती है।
-अनिल चौहान।
बाजार क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना बहुत ही आवश्यक है। सामुदायिक शौचालय नहीं होने के कारण बाजारवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
-गुलाब।
बाजार के अंदर के स्थानों पर पर्याप्त रोशनी का इंतजाम नहीं किया गया है। इसके कारण दिन ढलते ही अंधेरा पसर जाता है, इसलिए जनहित में पर्याप्त लाइट का इंतजाम किया जाए।
-राजेश।
बाजार क्षेत्र में कूड़े का उठान रोज नहीं किया जाता है, इसके कारण गंदगी का ढेर लग जाता है। इसलिए जनहित में प्रतिदिन कूड़े का उठान किया जाना अनिवार्य है।
-बेचन।
गर्मी को देखते हुए विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर वाटर कूलर स्थापित किया जाए, जिसके कारण लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल मिल सके। गर्मी के मौसम में शुद्ध शीतल पेयजल को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
-रामनिहोर।
बाजार क्षेत्र में नगर पालिका की तरफ से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। पूरा प्रयास किया जाता है कि नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सके। साथ ही सफाई के लिए कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी किया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक स्थानों पर वाटर कूलर स्थापित किया जाए। जिससे लोगों को गर्मी के मौसम में शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके।
दिनेश कुमार, ईओ, नगर पालिका मऊ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।