बिजली तारों की अव्यवस्था से जूझ रहे कबीराबाद के वाशिंदे
Mau News - मऊ के कबीराबाद मोहल्ले के राजभर बस्ती के लोग बिजली और जलनिकासी की समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां लंबे केबल के सहारे बिजली पहुंचाई जा रही है और जलनिकासी की व्यवस्था भी खराब है। नागरिकों ने...
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर दस कबीराबाद मोहल्ले के राजभर बस्ती में लोग बिजली दुर्व्यवस्था से जूझ रहे हैं। यहां लगभग 100 मकानों में निवास करने वाले लोग लम्बी केबल के सहारे अपने घरों तक बिजली ले जाने को विवश हैं। इस बाबत कई बार लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लगाए विभाग में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अबतक समाधान नहीं हो सका है। साथ ही कबीराबाद के वाशिदों को सम्पर्क मार्ग के साथ ही जलनिकासी की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है। कबीराबाद मोहल्ले के नागरिकों के बीच हिन्दुस्तान टीम उनकी समस्या जानने पहुंची तो हिन्दुस्तान टीम को अपने बीच पाकर मोहल्ले के लोग मुखर हो गए।
अपनी समस्याओं को लेकर लोगों के अंदर नाराजगी भी दिखी। मोहल्ले की आबादी लगभग 5000 है। इनमें से 2962 मतदाता प्रत्येक चुनाव में अपना मतदान करते हैं। लेकिन मोहल्ले के वाशिंदे आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान हैं। मोहल्ले सबसे बड़ी परेशानी राजभर बस्ती में रहने वाले लोगों को है। इस मोहल्ले में बिजली का पोल नहीं लगाए जाने से लोगों को लम्बी केबिल के सहारे अपने घरों तक बिजली पहुंचानी पड़ रही है। इस बाबत कई बार जनप्रतिनिधियों से लगाए विभाग में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन अबतक समाधान नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बस्ती के अंदर मात्र चार पोल अलग-अलग स्थानों पर लगा दिया जाए तो आसानी से सबके घरों तक बिजली पहुंच जाएगी। इसके साथ ही जलनिकासी की समस्या से भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर तो पक्की नालियां बनी है, लेकिन उस पर पटिया नहीं रहने से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। वहीं अधिकतर स्थानों पर क्षतिग्रस्त होकर ध्वस्त हो चुकी हैं। वहीं, मोहल्ले के कुछ हिस्से में जलनिकासी का उचित इंतजाम नहीं होने से कच्ची नालियों में घरों से निकला गंदा पानी बह रहा है। इधर, से गुजरने वाले बड़े वाहनों से अक्सर यह नाली क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिससे इसमें से पानी निकलकर रास्ते पर बहने लगता है। बारिश के दिनों में सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर नालियों का पानी बहने लगता है, जिससे लोगों को गंदे पानी में चलकर अपने रोजमर्रा के कामों को पूरा करना पड़ता है। लोगों ने की डीह बाबा स्थान के सुंदरीकरण की मांग मऊ। कबीराबाद मोहल्ले के राजभर बस्ती में स्थापित डीह बाबा मोहल्लेवासियों की आस्था का केन्द्र हैं। यहां प्रतिदिन आस्थावान पूजा पाठ करने के लिए आते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से यह स्थान उपेक्षित पड़ा है। मोहल्ले के लोगों ने नगर पंचायत का ध्यान आकृष्ट कराते हुए डीह बाबा स्थान के सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करने पड़े। 44 घरों को सम्पर्क मार्ग की आस, रेलवे से मांग मऊ। कबीराबाद मोहल्ला मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन से सटे स्थित है। इस बीच रेलवे अपनी खाली पड़ी भूमि का बाउंड्री कार्य करा रहा है। जो कबीराबारद मोहल्ले के कुछ हिस्से के मकान से सटकर जा रहा है। ऐसे में यदि बाउंड्री का निर्माण हो जाएग तो लगभग 44 घरों का रास्ता बाधित हो जाएगा। मोहल्लेवासियों ने रेलवे की हो रही बाउंड्री को रुकवाते हुए रास्ता देने की मांग की है। रास्ता नहीं मिलने से लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। मोहल्लेवासियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समाधान की मांग की है। बोले मोहल्लेवासी मोहल्ले की राजभर बस्ती के बीच अबतक बिजली के तार नहीं दौड़ाए जा सके हैं। इसकी वजह से लोगों को लम्बी केबल के सहारे ही बिजली आपूर्ति करनी पड़ रही है। मोहल्लेवासियों को खतरा भी बना रहता है, कि कहीं कोई बड़ी घटना न घट जाए। - अभिषेक राजभर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। नागरिकों की परेशानी उनके हाल पर छोड़ दी जा रही है। सड़क-नाली पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। मोहल्ले की समस्याएं जिम्मेदार दूर करना ही नहीं चाहते हैं। - मनोज कुमार राजभर बस्ती में पोल के अभाव में बिजली के तार नहीं दौड़ाए जा सके हैं। जिम्मेदार सब कुछ देखते हुए भी अंजान बने बैठे हैं। केबल का मकड़जाल इस कदर फैला हुआ है की कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। - मुकेन्द्र राजभर नगर पंचायत के जिम्मेदार चुनाव के दौरान समस्याओं के समाधान की बात तो ऐसे कर रहे थे, जैसे वह सीट पर बैठते ही हम सभी की समस्याओं को दूर कर देंगे, लेकिन जीतने के बाद सब कुछ हवा हवाई साबित हो रहा है। - प्रदुम्न राजभर रेलवे की बाउड्री कराए जाने से कबीराबाद मोहल्ले के लगभग 44 घरों का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। ऐसे में उच्चाधिकारियों को इस ओर पहल करनी चाहिए। - सोनू राजभर जलनिकासी की समस्या सबसे बड़ी समस्या है। बरसात के दिनों में लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगता है और हर तरफ बदबू फैल जाती है - दिनेश मौर्य समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जा रहा कबीराबाद मोहल्ले की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल कराया जा रहा है। राजभर बस्ती में बिजली का पोल लगाने के लिए विभाग से पत्राचार किया गया है। साथ ही जलनिकासी के लिए भी चिह्नित स्थानों पर पक्की नाली का निर्माण जल्द ही कराया जाएगा। - ओमप्रकाश राजभर, सभासद, कबीराबाद, नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।