सड़क किनारे गड्ढा बनाकर बहा रहे घरों का गंदा पानी
Mau News - नदवासराय बाजार में नाले के पूरी तरह से पट जाने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे राहगीरों के लिए खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से नाले का निर्माण कराने की मांग की है। पिछले 6...
नदवासराय। विकास खण्ड बड़रांव क्षेत्र की बाजार नदवासराय में क्षेत्र पंचायत के द्वारा बनाई गई सड़क के दक्षिण पटरी पर बना नाला पूरी तरह से पट गया है। इस कारण मुख्य सड़क की पटरी पर गड्ढा बनाकर लोग घरों का गंदा पानी बहा रहे है, जिसके चलते राहगीरों के लिए भी खतरा बना रहता है। साथ ही इससे संक्रामक रोगों की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नाले का निर्माण कराए जाने की मांग की है। विकास खण्ड बड़रांव क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायत नदवासराय (बाजार) में रेवरीड़ीह मोड़ से लेकर पुलिस चौकी तक कुल 500 मीटर लंबे नाले का निर्माण क्षेत्र पंचायत द्वारा विगत 6 वर्ष पूर्व कराया गया था, लेकिन कुछ वर्षों के बाद ही नाला खुला होने के कारण दुकानदार अपने सामने नाले को मिट्टी से जगह-जगह पाटकर आने जाने का रास्ता बना दिया।
इसके चलते लोगों के घरों की जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है। मजबूरी में लोग सड़क किनारे गड्ढा बनाकर उसमें पानी बहा रहे हैं। इस दुर्गंधयुक्त पानी के कारण एक ओर लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है। साथ ही आने जाने वाले राहगीर पटरी पर कीचड़ होने के चलते चोटिल भी हो रहे हैं। बाजारवासी संतोष, गोविंद, रामप्रवेश चौरसिया, अरविंद विश्वकर्मा, अर्जुन राम प्रजापति, महेंद्र विश्वकर्मा, अबरार अहमद, जियाउर रहमान आदि ने जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।