तहसील बार अध्यक्ष पद के लिए दोबारा मतदान कल
Mau News - ग़ोसी में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए 31 दिसंबर को हुए चुनाव में दोनों प्रत्याशियों को बराबर 28-28 मत मिले। इसके बाद 10 जनवरी को दोबारा मतदान कराया जाएगा। चुनाव अधिकारी रामानंद सिंह ने इस...
घोसी। तहसील बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के लिये 31 दिसंबर को हुए चुनाव में तहसील बार अध्यक्ष के लिये हुए मुकाबले में दोनों प्रतिद्वंदियों को बराबर मत मिला था। इसके बाद अब 10 जनवरी यानि शुक्रवार को दुबारा मतदान कराया जायेगा। उसी दिन शाम तक गणना के बाद नतीजे घोषित किये जायेंगे। तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव विगत 31 दिसम्बर को चुनाव अधिकारी रामानंद सिंह की उपस्थिति में हुआ था। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में दोनों प्रत्याशियों को एक समान 28-28 मत मिले और मुकाबला बराबरी पर रहने के कारण चुनाव अधिकारी ने दोबारा चुनाव कराने का निर्णय लिया था। इसके लिए तीन जनवरी की तारीख भी तय की गई थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से चुनाव को टाल दिया गया। अब इस चुनाव के लिये नया चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। नये चुनाव अधिकारी लालजी की उपस्थिति में उनके सहायक नदीम अख्तर की मौजूदगी में 10 जनवरी यानि शुक्रवार को तहसील बार अध्यक्ष पद पर दोबारा मतदान कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।