छात्र-छात्राओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ
Mau News - रतनपुरा के समस्त परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बच्चों और शिक्षकों ने शपथ ली। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया...
पहसा। शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा अंतर्गत स्थित समस्त परिषदीय विद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को बच्चों एवं शिक्षकों ने स्वच्छता से संबंधित शपथ लिया। जमदरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में निबंध लेखन, स्लोगन निर्माण, कविता लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। क्षेत्र के चकरा, सम्हरुआ, जमदरा, बेरुकी, बकराबाद, दौलतपुर, परमानंदपट्टी, भुवालपुर, गड़वा, कइँया, खड़ारगाड़ी, छत्तरपुर, जमालपुरबुलंद, जमीन सहरुल्लाह, सहुआरी सहित समस्त परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।