जनसमस्या के खिलाफ संगठनों ने दिया धरना
मऊ के रतनपुरा ब्लाक पर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा और भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं को लेकर धरना दिया। उन्होंने नौ सूत्री मांगपत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा। उन्होंने ग्रामीण...
मऊ। रतनपुरा ब्लाक पर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा तथा भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को रतनपुरा ब्लाक मुख्यालय पर धरना दिया। मांगों के समर्थन में राष्ट्रपति को संबोधित नौ सूत्री मांगपत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा। भाकपा माले जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा ग्रामीण गरीबों खेत मजदूरों का कृषि संकट के चलते रोजगार छिन गया है। ऊपर से उद्योगों कल कारखानो में रोजगार घट जाने से ग्रामीण गरीबों की कृषि कार्य में निर्भरता और बढ़ती जा रही है, उनकी आय घट गई है। महंगाई तेज गति से बढ़ रही है। लेकिन महंगाई के अनुपात में मजदूरी बढ़ने के बजाय घटती जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मूर्ति और शिवमूरत गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण गरीबों के बकाया बिजली बिल माफ करने, चुनावी वादे को लागू करते हुए 200 यूनिट बिजली फ्री देने, स्मार्ट मीटर के नाम पर किए जा रहे लूट पर लगाम लगाने आदि मांग उठाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्पनाथ और संचालन ओम प्रकाश ने किया। धरना प्रदर्शन में भाकपा नेता सुग्गन यादव, माकपा नेता लल्लन सिंह, रामशबद, पारसनाथ, सुरेश राम, बेचैन, रामकुंवर, रामौतार, सुरेंद्र, रामबदन, मकसूदन, रमाकांत, रामकरण, शत्रुघ्न राम, शिबली आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।