Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊRanipur Police Arrests Five Notorious Inter-District Thieves Recovers Bikes and Pistols

पांच अंतरजनपदीय शातिर गिरफ्तार

रानीपुर पुलिस ने सोमवार को भैंसही पुल के पास से पांच अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों के पास से तीन बाइक, बाइक के पाट्र्स और पिस्टल बरामद की। गिरफ्तार चोरों में अमित यादव, अजीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 12 Aug 2024 06:30 PM
share Share

रानीपुर (मऊ)। थाना रानीपुर पुलिस टीम ने सोमवार की अल सुबह चेकिंग के दौरान दबिश देकर भैंसही पुल के पास से पांच अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने शातिर चोरों के पास से तीन बाइक, बाइक के पाट्र्स, पिस्टल बरामद किया। पुलिस अधीक्षक इलामारन द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों को अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है। इस क्रम में थाना रानीपुर पुलिस टीम सोमवार को मुखबिर की सूचना पर भैंसही पुल पर दबिश देते हुए चार शातिर अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोरों की शिनाख्त अमित यादव निवासी हफीजपुर थाना चिरैयाकोट, अजीत राम निवासी धनमाऊर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर, किराधन यादव निवासी निजामपुर करमी थाना चिरैयाकोट, इन्द्रसेन यादव निवासी खेमा थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ के रुप में किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तीन बाइक, एक बाइक की चेचिस, पाट्र्स, पिस्टल, बरामद किया। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर इंद्रसेन यादव के गैराज से एक अन्य शातिर अभियुक्त जितेन्द्र यादव निवासी सेमरौल थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी की बाइक के पाट्र्स समेत अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें