चकरा मऊ की टीम परसुपुर को हराकर बनी विजेता
Mau News - रानीपुर में आजाद इंडिया टीम द्वारा मण्डलस्तरीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल में चकरा मऊ ने परसुपुर को 34-10 से हराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सपा विधायक सुधाकर सिंह ने किया। भुसुवा...
रानीपुर। ब्लॉक क्षेत्र के रानीपुर गांव के कम्पोजिट विद्यालय पर आजाद इण्डिया टीम के सदस्यों की ओर से मण्डलस्तरीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल में चकरा मऊ और परसुपुर आजमगढ़ कांटे का मुकाबला हुआ। इस मैच में चकरा मऊ ने परसुपुर को 34-10 से एक तरफा हरा दिया। इस मैच का उद्घाटन सपा विधायक सुधाकर सिंह ने किया। सबसे पहले सुधारकर सिंह रानीपुर सिंहेल की धरती पर अमर शहीद लेफ्टिनेंट बिहारी सिंह को नमन किया। तत्पश्चात मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच भुसुवा और रानीपुर के बीच हुआ। जिसमें भुसुवा की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता में गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ जनपद से आयी टीम ने प्रतिभाग किया। रानीपुर ग्राम प्रधान ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।