बड़ा बरकतों व रहमतों भरा महीना है रमजान : मौलाना अब्दुल
रमजान उल मुबारक यकीनन अहले इमान के लिए बड़ा बरकतों और रहमतों भरा महीना है। इस महीने में मोमिनों का रिज्क़ बढ़ा दिया जाता है। इस महीने में बड़े-बड़े...
चिरैयाकोट। हिन्दुस्तान संवाद
रमजान उल मुबारक यकीनन अहले इमान के लिए बड़ा बरकतों और रहमतों भरा महीना है। इस महीने में मोमिनों का रिज्क़ बढ़ा दिया जाता है। इस महीने में बड़े-बड़े पापी भी खुदा की बारगाह में आते हैं और बक्शिश मांगते हैं। अल्लाह त आला बेहिसाब लोगों को बक्श देता है। मालदार लोग अपने मालों की जकात देते हैं और दूसरे लोगों की बढ़-चढ़कर मदद करते हैं। इस महीने में लोग खूब इबादतें करते हैं। लेकिन कुछ लोग इसमें भी नादानी और गफलत में रहते हैं और तरह-तरह के शैतानी काम करते हैं। कुछ तंदुरुस्त नौजवान भी रोजे भी छोड़ देते हैं। उक्त बातें नगर के मौलाना अब्दुल मुबीन नोमानी कादिरी ने बताते हुए कहा कि कुछ लोग बीमारी का बहाना बनाकर रोजा नहीं रखते और अल्लाह का खौफ नहीं करते। जबकि हमारे आका़ हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम फरमाते हैं "रोजा रखो सेहतमंद हो जाओगे" और आजकल मेडिकल साइंस भी यही कहती है, कि रोजा रखने से अनेकों बीमारियां दूर होती हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इसलिए हमें चाहिए कि रमजान में रोजे जैसी अहम इबादत को खूब दिल लगाकर पूरा करें तथा लोगों के साथ भलाई करें और अपने सच्चे मुसलमान होने का सबूत दें। मौलाना अब्दुल मुबीन नोमानी कहते हैं कि रमजान के महीने में अल्लाह त आला अपने बंदों की दुआएं कबूल करता है। लिहाजा परेशान हाल लोगों को अपनी रोजी रोटी के लिए और बीमारों को अपनी बीमारी से शिफा के लिए दुआएं करनी चाहिए। साथ ही साथ ही देश भर के समस्त लोगों की भलाई के लिए और कोरोना महामारी जैसी बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए खूब-खूब दुआएं करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।