Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊRam Leela Performance Captivates Audience with Key Episodes of Ramayana in Dohrighat

लक्ष्मण ने शूर्पणखा की काटी नाक, रावण से की शिकायत

दोहरीघाट में रामलीला समिति द्वारा आयोजित राम लीला में लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटने, जटायु की मृत्यु और सीता हरण के दृश्य प्रस्तुत किए। कलाकारों ने जीवंत अभिनय से दर्शकों को भावुक किया। भारी संख्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 9 Oct 2024 03:17 PM
share Share

दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में रामलीला समिति दोहरीघाट द्वारा आयोजित राम लीला में मंगलवार की रात्रि लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटने, जटायु मृत्यु और सीता हरण की लीलाओं का मंचन किया गया। कलाकारों ने सभी पात्रों का जीवंत मंचन कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। रामलीला को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक जुट रहे है।

लीला का शुभारंभ लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटने से होती है। शूर्पणखा की नाक काटने की सूचना मिलने पर उसका बदला लेने के लिए पहले खर और दूषण आते है। दोनो में श्री राम का भयंकर युद्ध होता है और अंत में दोनो मारे जाते है। खर दुषण के बध के बाद शूर्पणखा लंका में जाकर रावण को पूरी बात बताती है। यह सुन कर रावण ने कहा कौन है जिसने मेरे भाइयों सहित सेना का वध किया है। मैं अभी उसे नष्ट कर दूंगा। वह सूचना पाकर रावण क्रोधित होकर योजना बनाकर मामा मारीच के पास जाता है। मामा मारीच अपने प्राण देकर रावण की मदद करता है। और सीता माता को अपने साथ ले जाने लगता है। यह देख जटायु रावण को रोकते है। लेकिन रावण उन्हें मार देता है। परिणाम स्वरूप रावण सीता को हर ले जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें