Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsRajeev Rai Inaugurates 16 Road Projects Worth 12375 30 Lakhs Under PM Gram Sadak Yojana

सांसद ने 16 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Mau News - मऊ में सांसद राजीव राय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12375.30 लाख की लागत से निर्मित 16 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। कुल 123.65 किमी लंबाई में सड़क का निर्माण हुआ है। सांसद ने अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 7 March 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
सांसद ने 16 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

मऊ। सांसद राजीव राय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत 12375.30 लाख से निर्मित 16 परियोजनाओं का लोकार्पण गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में किया। जनपद के अलग-अलग हिस्से में कुल 123.65 किमी लंबाई में सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है। सांसद ने बताया कि इन 16 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना जनपद के विकास की कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि जिन सड़कों का कार्य वर्ष 2023 में ही पूर्ण हो जाना चाहिए था, लेकिन नहीं हो सकी। सांसद बनने के बाद पहली बैठक में ही संबंधित अधिकारियों को 6 माह के अंदर पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए जो पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि विकासखंड रतनपुर के अंतर्गत थलईपुर सरुलाहपुर से परमानंद पट्टी कीरत सराय, हलधरपुर से अईलख, रतनपुर से भीमपुरा, रतनपुर से नजीराबाद कला रोड, विकासखंड परदहा में मऊ से इटौरा एवं पूराघाट रोड, विकासखंड रानीपुर में इटौरा से सरसेना एवं रानीपुर सुलतानीपुर मार्ग सोहवल से मांदुसारा बुजुर्ग केयर रोड, विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना में करहां से जहानागंज, मुहम्मदाबाद घोसी एवं जीयनपुर रोड, विकासखंड कोपागंज में कोईिरयापार से मीरपुर एवं खनखउना रोड चौबेपुर, विकासखंड बड़रांव में बोझी से कटिहारी मार्ग, विकासखंड घोसी में दोहरीघाट बनगांव से कैनाल की पटरी पिढ़वल रोड, विकासखंड फतेहपुर मंडाव के अंतर्गत दुबारी से मोलनापुर रोड का कार्य संपन्न हुआ है। लोकार्पण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मनोज कुमार सिंह, सहायक अभियंता किशन मोदनवाल, जयप्रकाश सिंह एवं प्रदीप कटियार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।