मंडल वाणिज्य निरीक्षक ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना। रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह मंडल वाणिज्य निरीक्षक आजमगढ़ मिथिलेश कुमार
मुहम्मदाबाद गोहना। रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह मंडल वाणिज्य निरीक्षक आजमगढ़ मिथिलेश कुमार ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल आरक्षण टिकट कार्यालय एवं प्लेटफार्म पर लगे हुए सरकारी वेंडर की दुकान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले मिथिलेश कुमार ने स्टेशन मास्टर कार्यालय में पहुंचकर कागजातों का निरीक्षण किया। उसके बाद कंप्यूटरीकृत रेल आरक्षण टिकट कार्यालय में पहुंचे। वहां विभिन्न आरक्षण फार्म का मिलान किया। यात्रियों से जानकारी प्राप्त की तथा कई टिकट जो कंसेशन पर कोडिंग के तहत बनते हैं उसके बारे में भी वरिष्ठ लिपिक विजय कुमार प्रजापति से जानकारी ली। कहा कि यात्रियों की आईडी अवश्य चेक करें और नियमों का पालन करें। उसके बाद उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे हुए सरकारी वेंडर की परमिट और उसका परिचय पत्र की भी जांच की। लगभग एक घंटे के निरीक्षण के बाद वह आजमगढ़ को रवाना हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।