Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPublic Hearing Conducted by Executive Officer Dinesh Kumar in Mau 8 Complaints Resolved

जनसुनवाई में आई 13 शिकायतों में से आठ का निस्तारण

Mau News - मऊ में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने सोमवार को जनसुनवाई की। 13 शिकायतों में से 8 का तुरंत निस्तारण किया गया। शेष 5 शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 23 Dec 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

मऊ, संवाददाता। नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने सोमवार को जनसुनवाई की। इस दौरान आई कुल 13 शिकायतों को सुनकर ईओ ने आठ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। जबकि शेष पांच शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अपने द्वारा अग्रसारित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिये उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि इनका अविलम्ब हल सुनिश्चित करें। बता दें कि नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शासन ने ‘संभव कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की है। जिसके तहत पूरे प्रदेश में प्रत्येक सोमवार को नगर निकायों में जन सुनवाई का आयोजन किया जाता है। जनसुनवाई में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्यप्रकाश एवं राजीव कुमार, जलकल जेई पंकज कुमार वर्मा, निर्माण जेई रमेशचन्द आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें