नाली और खड़ंजा के लिए अनिश्चितकालीन धरना
Mau News - रतनपुरा ब्लाक के छीछोर करौदी गांव में ग्रामीण पिछले एक साल से जल निकासी के लिए नाली और खडंजा बनाने की मांग कर रहे हैं। अनिश्चितकालीन धरना जारी है, जिसमें भाकपा माले और खेग्रामस के सदस्य उच्चाधिकारियों...
पहसा। रतनपुरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा छीछोर करौदी में पिछले एक साल से जल निकासी के लिए नाली और खडंजा बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में रतनपुरा ब्लाक परिसर में शुरु हुआ अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। धरने में खेग्रामस व भाकपा माले सदस्यों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान की मांग किया। भाकपा माले जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि छीछोर करौदी मे दबंगों के दबाव में नहीं बनाये जा रहे हैं। पिछले एक साल से ग्रामीण परेशान है। खेग्रामास के जिला संयोजक ओम प्रकाश ने कहा कि योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में खर्च होने वाले बजट को कम कर दिया है। किसानों को मुफ्त बिजली देने की अपने वादे से भी मुकर गयी है। धरने में कल्पनाथ, राम शब्द, महेंदर, रमाकांत, सुनीता, पन्ना देवी, रेणु, दुलेश्वरि, पवन, फुलमती, रमावती, रामप्रित, जगधारी, मनवाशि, संजू, जय प्रकाश पूनम, रंभा, आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।