घाट पर गंदगी देख भड़के एसडीएम, लगाई फटकार
घोसी में छठ महापर्व की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने नरोखर पोखरा का निरीक्षण किया और गंदगी साफ करने, सुरक्षा व्यवस्था और पथ प्रकाश का निर्देश दिया। प्रशासन ने व्रतियों को...
घोसी। छठ महापर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। सोमवार को घोसी एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने नरोखर पोखरा स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया। एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने नरोखर पोखरे में गंदगी को लेकर घोसी के ईओ अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से सफाई कराने के साथ-साथ छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, पथ प्रकाश का भी निर्देश दिया। एसडीएम श्री गोस्वामी ने कहा कि लोक आस्था का महान पर्व छठ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसको लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है। व्रतियों और उनके साथ आने वाले सहयोगियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी। पर्व के दौरान होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए मेडिकल कैंप के साथ मेडिकल टीम का भी गठन कर दिया गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार निशांत मिश्र, ईओ अनिल कुमार सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।